राहुल गांधी का अध्यक्ष बनना तय, 19 दिसम्बर को होगी ताजपोशी

न्यूज डेस्क — कांग्रेस पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी का पार्टी अध्यक्ष बनना लगभग तय हो गया है। सोमवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस कार्यसमिति ने उनके अध्यक्ष बनने का प्रस्ताव पास कर दिया है।

बता दें कि चुनाव प्रक्रिया 1 दिसम्बर से शुरू होगी और उसी दिन उनका अध्यक्ष बनना तय हो जाएगा। क्योंकि पार्टी में शायद ही कोई  नेता राहुल के खिलाफ नामांकन दाखिल करे। हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा 16 दिसम्बर को होगी। इससे यह भी तय हो गया है कि राहुल के अध्यक्ष बनते ही उन्हें गुजरात की परीक्षा से गुजरना होगा।

आगामी 3 दिसम्बर को नामांकन की आखिरी तारीख है। 5 दिसम्बर को नामांकन में वैध उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होगी। 11 दिसम्बर को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख तय की गई है। जरूरत पड़ने पर 16 दिसम्बर को वोटिंग होगी और 19 दिसम्बर को वोटों की गिनती के साथ घोषणा भी हो जाएगी। माना जा रहा है कि 16 दिसम्बर को ही राहुल के नाम पर मुहर लग जाएगी। 

सोमवार सुबह 10:30 बजे से कांग्रेस पार्टी कोर कमेटी की बैठक सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर हुई। बैठक में तय होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम तय हुआ। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले राहुल पार्टी की कमान संभाल लेंगे। ऐसा कर पार्टी राहुल को कार्यकर्ताओं और आम लोगों की नजर में और मजबूत बनाने होने का संदेश देना चाहती है।

पार्टी पूरी प्रक्रिया को लोकतांत्रिक और पारदर्शी दिखाना चाहती है, इसलिए चुनाव की सभी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। ज्ञात हो कि सभी राज्यों की प्रदेश इकाई राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पास कर चुकी है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी इसे बेहतर अवसर के रूप में देख रही है,  ताकि कर्तकर्ताओं के जोश को और बढ़ाया जा सके। 

 

December 19 Rahul Gandhi's decision to become president
Comments (0)
Add Comment