राहुल गांधी की नागरिकता पर उठे सवाल, नहीं लड़ पाएंगे चुनाव ! 22 को होगा फैसला

न्यूज डेस्क — लोकसभा चुनाव में यूपी के अमेठी व केरल के वायनाड से प्रत्याशी और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल उठाया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक अमेठी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे ध्रुव लाल के वकील रवि प्रकाश ने रिटर्निंग ऑफिसर से शिकायत की है कि राहुल गांधी ने ब्रिटिश नागरिकता ली थी और इसलिए उनका नामांकन रद्द किया जाए।

दरअसल उन्होंने ब्रिटेन में रजिस्टर्ड एक कंपनी के कागजातों के आधार पर यह दावा किया है। साथ ही राहुल गांधी की शैक्षणिक योग्यता में त्रुटि का आरोप भी लगाया गया है।वहीं  बीजेपी ने इस मुद्दे को लपकते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी से जवाब मांगा है। 

वकील ने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने हलफनामे में अपनी साल 2003 से 2009 के बीच यूके में संपत्तियों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। राहुल गांधी की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाते हुए रवि प्रकाश ने कहा, ‘राहुल गांधी की ओर से बताई गई योग्यता उनके दस्तावेजों पर मौजूद योग्यता से मेल नहीं खाती है।

कई डॉक्यूमेंट्स पर उनका नाम राहुल विंसी बताया गया है जब कई दस्तावेजों में उनका नाम राहुल गांधी भी है। हम पूछ रहे हैं कि क्या राहुल गांधी और राहुल विंसी एक ही व्यक्ति है। इस बारे में स्पष्टीकरण देने की जरूरत है।’ राहुल गांधी के नामांकन पर सवाल उठने के बाद बीजेपी भी हमलावर हो गई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पार्टी ने भी राहुल गांधी नागरिकता पर सवाल खड़े किए हैं।

Comments (0)
Add Comment