गुजरात पहुंचे राहुल गांधी, 2 दिन के दौरे में 10 रैलियां करेंगे

अहमदाबाद– राहुल गांधी शुक्रवार को गुजरात के पोरबंदर पहुंचे। दो दिन के दौरे में वे 10 रैलियां करेंगे। साथ ही दलित शक्ति केंद्र भी जाएंगे। इस दौरान उन्हें देश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज सौंपा जाएगा। ये तिरंगा 125 फुट चौड़ा और 83.3 फुट ऊंचा है। शक्ति केंद्र के मुताबिक राहुल देश को छुआछूत से मुक्त कराने का वादा करेंगे।

गुजरात में 7% दलित वोटर हैं। गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को विधानसभा का 2 फेज में चुनाव है। 18 को नतीजे आएंगे।

राहुल ने गुजरात दौरे की शुरुआत पोरबंदर में महात्मा गांधी के घर से की। उन्होंने कहा, “अमित शाह के बेटे ने काफी पैसा बनाया। कंपनी को 50 हजार से 80 हजार करोड़ तक पहुंचा दिया। गुजरात में जीएसटी, नोटबंदी, भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों को उठाएंगे।”

बता दें कि राहुल पाटीदारों के गढ़ कहे जाने वाले निकोल में भी एक रैली करेंगे।

राहुल की सभाएं:

24 नवंबर: पोरबंदर, साणंद 

25 नवंबर: दहेगाम, बायड, दाहोद, लुणावाड़ा, संतरामपुर

 

Comments (0)
Add Comment