Rahul Gandhi Bail: राहुल गांधी को बड़ी राहत, मानहानि केस में सूरत कोर्ट से मिली जमानत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi Bail) को मानहानि केस में सूरत कोर्ट ने जमानत दे दी है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 13 अप्रेल को होगी। कोर्ट की सुनवाई के बाद राहुल गांधी दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं जमानत मिलने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “ये ‘मित्रकाल’ के विरुद्ध, लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। इस संघर्ष में सत्य मेरा अस्त्र है, और सत्य ही मेरा आसरा।”

राहुल गांधी जमानत (Rahul Gandhi Bail) मिलने के बाद बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट किया। प्रियंका ने लिखा, “सूरमा नहीं विचलित होते, क्षण एक नहीं धीरज खोते, विघ्नों को गले लगाते हैं, कांटों में राह बनाते हैं।” राहुल गांधी को जमानत मिलने के बाद बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट किया। प्रियंका ने लिखा, “योद्धा विचलित नहीं होते, एक पल के लिए भी धैर्य नहीं खोते, बाधाओं को गले लगाते हैं, कांटों से रास्ता बनाते हैं।”

ये भी पढ़ें..धोनी सेना और लखनऊ के नवाब के बीच होगी टक्कर, ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11

इससे पहले राहुल गांधी सोमवार दोपहर फ्लाइट से बहन प्रियंका गांधी के साथ सूरत पहुंचे और निचली अदालत के फैसले के खिलाफ अपील दायर करने के लिए सत्र अदालत के लिए रवाना हो गए। राहुल के साथ कांग्रेस शासित तीन राज्यों के सीएम और कई वरिष्ठ नेता भी सूरत कोर्ट पहुंचे।

बता दें कि बीते महीने सूरत के सीजेएम कोर्ट ने मोदी सरनेम मानहानि मामले में राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई थी। हालांकि कोर्ट ने राहुल को इस सजा को चुनौती देने के लिए एक महीने का समय दिया था। वहीं सजा सुनाए जाने के बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता चली गई थी। वहीं कोर्ट के फैसले को चुनौती देने के लिए राहुल की याचिका तैयार की गई थी और आज आज सूरत कोर्ट में दाखिल की गई।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

CongressGujaratPriyanka Gandhirahul gandhiRahul Gandhi ConvictionRahul Gandhi Defamation CaseRahul Gandhi Gets BailRahul Gandhi Latest NewsSurat Session Courtकांग्रेसगुजरातराहुल गांधीराहुल गांधी मानहानि मामलासूरत सत्र न्यायालय
Comments (0)
Add Comment