राहुल गांधी का करारा हमला कहा- भारतीय फौज के नाम पर राजनीति कर रहे है पीएम मोदी

न्यूज डेस्क — 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले के बाद सामान्य जनमानस की यही पुकार है कि अब नहीं तो कभी नहीं। देश के अलग अलग हिस्सों से आवाज उठी कि अब पाकिस्तान को सबक सिखाने की जरूरत है।

पुलवामा आतंकी हमले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी मे साफ कर दिया कि उन्होंने बड़ी गलती कर दी है और उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ेगा। और ठीक 12 दिन बाद यानि 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पीओके और बालाकोट में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। लेकिन भारत में कुछ राजनीतिक दलों की तरफ से सबूत मांगा गया। इन सबके बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि भारतीय वीर सपूतों के नाम पर वो अपनी राजनीति चमकाने में जुटे हुए हैं। अपनी बात आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि जब तक जवान शहीद हो रहे हैं वो राजनीति की बात नहीं करेंगे। लेकिन पीएम मोदी क्या कर रहे हैं, पुलवामा हमले के बाद वो कांग्रेस को दोष देने लगे।

Comments (0)
Add Comment