राहुल को राम और मोदी को रावण बताने वाले तीन के खिलाफ मामला दर्ज

अमेठी — उत्तर प्रदेश के अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित पोस्टर लगाने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.इसमें पोस्टर लगाने वाले युवक अभय शुक्ला समेत 2 अज्ञात के खिलाफ गौरीगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.

वहीं पुलिस मामले में आरोपियों की की गिरफ्तारी कर प्रयास में जुटी है.दरअसल राहुल गांधी के अमेठी दौरे से पहले पोस्टर वॉर देखी जा रही है. इसी क्रम में गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर एक पोस्टर लगाया गया. इस पोस्टर में राहुल गांधी को भगवान राम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण दिखाया गया है.बताया जा रहा है कि पोस्टर अभय शुक्ला उर्फ रिज्जू द्वारा लगवाया गया है.

पोस्टर में राहुल को ‘राम’ तो मोदी को बताया ‘रावण’ !

इसमें उनकी भी तस्वीर है. पोस्टर में धनुष-बाण लिए राहुल गांधी दिख रहे हैं, वहीं पीएम नरेंद्र मोदी दस सिर के साथ रावण के रूप में दिख रहे हैं. साथ ही पोस्टर में लिखा गया है कि राहुल रूप में भगवान राम का अवतार 2019 में आएगा राहुल राज रामराज.दर्ज

Comments (0)
Add Comment