स्पोर्ट्स डेस्क– अंडर-19 भारतीय टीम को वर्ल्ड चैम्पियन बनाने के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने एक और मिसाल पेश की है। अब उन्होंने BCCI द्वारा दी गई 50 लाख रुपए की धनराशि लेने से मना कर दिया है।
द्रविड़ ने कहा कि सभी सपोर्ट स्टाफ ने मिलकर मेहनत की है। जीत में खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ सभी का योगदान है, इसलिए सभी को बराबर रकम मिलनी चाहिए। बता दें कि 3 फरवरी को अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतते के बाद बोर्ड ने हेड कोच द्रविड़ को 50 लाख, जबकि अन्य सपोर्ट स्टाफ को 20-20 लाख रुपए देने की घोषणा की थी।
भेदभाव नहीं चाहते द्रविड़…
राहुल द्रविड़ अंडर-19 टीम के हेड कोच हैं। वो सपोर्ट स्टाफ में कोई भेदभाव नहीं चाहते इसलिए सभी को बराबर प्राइज मनी देने की बात कही है। बता दें कि उनके स्टाफ में फील्डिंग कोच अभय शर्मा और बॉलिंग कोच पारस महाम्ब्रे शामिल हैं।