Rahul Dravid: बैसाखी के सहारे राजस्थान रॉयल्स के नेट सेशंस में पहुंचे घायल कोच ट्रविड़

IPL 2025 Rahul Dravid: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन से पहले, राजस्थान रॉयल्स (RR) के मुख्य कोच राहुल द्रविड़, जो बेंगलुरु में एक क्लब मैच के दौरान अपने बाएं पैर में चोट लगने के एक हफ्ते बाद जयपुर में टीम के तैयारी शिविर में शामिल हुए, बैसाखी के सहारे ट्रेनिंग सेशन में पहुंचे।

RR द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो

RR द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में, द्रविड़ को एक ट्रेनिंग सेशन में शामिल होने के लिए मेडिकल बूट के साथ गोल्फ कार्ट पर आते और कार्ट से उतरते ही बैसाखी का सहारा लेते देखा जा सकता है। चोट लगने और अपनी गतिशीलता के लिए बैसाखी पर निर्भर होने के बावजूद, मुख्य कोच ट्रेनिंग में सक्रिय रूप से शामिल थे और पूरे सेशन की बारीकी से निगरानी कर रहे थे।

रॉयल्स ने बुधवार को द्रविड़ की एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह अपने बाएं पैर पर प्लास्टर पहने हुए थे, और पोस्ट को कैप्शन दिया, “मुख्य कोच राहुल द्रविड़, जिन्हें बैंगलोर में क्रिकेट खेलते समय चोट लगी थी, वे ठीक हो रहे हैं और आज (बुधवार) जयपुर में हमारे साथ जुड़ेंगे।”

IPL 2025 Rahul Dravid: कैसे लगी ट्रविड़ को चोट

गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ हाल ही में क्रिकेट खेलते हुए चोटिल हो गए थे। यह मैच कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के ग्रुप 3 लीग का सेमीफाइनल मैच था। द्रविड़ अपने 16 साल के बेटे अन्वय के साथ यह मैच खेलने गए थे। दोनों विजया क्रिकेट क्लब के लिए खेल रहे थे। पारी के 18वें ओवर में जब द्रविड़ सिंगल चुराने की कोशिश कर रहे थे, तब उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। इसके बाद उन्हें बाहर ले जाया गया। द्रविड़ ने इस मैच में 28 गेंदों पर 29 रन बनाए और छह चौके लगाए। जबकि उनके बेटे अन्वय ने 22 रन बनाए। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए अन्वय के साथ 66 गेंदों पर 43 रनों की साझेदारी की।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

ipl 2025ipl newsRahul DravidRahul dravid Rasjtahn Royalsराजस्थान रॉयल्स राहुल द्रविड़राहुल द्रविड़ चोट