स्पोर्ट्स डेस्क– भारत के विकेट कीपर्स पगला गए हैं। लगता है धोनी की रिटायरमेंट के बाद उनकी जगह अपना दावा मज़बूत करने के इकलौते मकसद से खेल रहे हैं। पहले दिनेश कार्तिक ने निदाहस ट्रॉफी फाइनल में ग़दर काटा था।
अब रिद्धिमान साहा ने तांडव मचा दिया है। उन्होंने 20 – हां सही पढ़ा आपने – सिर्फ 20 बॉल में 102 रन ठोक डाले हैं। 14 छक्के और 4 चौकों के साथ, सिर्फ दो रन भागकर लिए, ये अद्भुत बैटिंग है, होश उड़ा देने वाली।
साहा ने ये कमाल जेसी मुखर्जी ट्रॉफी में कर दिखाया है। बी.एन.आर क्लब और मोहन बागान क्लब के बीच T-20 मैच हुआ। बी.एन.आर वालों ने 20 ओवर में 151 रन बनाए। साहा ओपनिंग करने उतरे और सिर्फ 7 ओवर में मैच को खतम कर दिया। साहा के साथ उतरे सुभोमोय दास ने भी 22 गेंदों में 43 रन मार दिए। कुल मिलाकर जाबड़ बल्लेबाज़ी हुई।
आईपीएल सर पर है। ऐसे में साहा का सही गियर में आना सनराईज़र्स हैदराबाद के लिए अच्छी ख़बर है। उन्होंने साहा को 5 करोड़ में खरीदा है।
इस भयानक बल्लेबाज़ी के बाद साहा ने प्रेस से बात की। बताया कि उन्हें पहली बॉल से ही लगा था कि वो बॉल को सही से हिट कर पा रहे हैं। ये वर्ल्ड रिकॉर्ड है या नहीं अभी तो ये तरीके से खंगाला जाएगा, लेकिन ये अविश्वसनीय बल्लेबाज़ी थी इसमें कोई शक नहीं।