अखिलेश ने राफेल को बताया देश के लिए जरूरी !

बदायूं–सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव के बेटे के शादी समारोह में शामिल होने बदायूं पहुचे। 

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।बदायूं पहुच कर अखिलेश यादव इस्लामिया इंटर कालेज पहुचे और शादी समारोह में शामिल हुए इसके बाद उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब भी दिए उन्होंने राफेल डील पर सुप्रीमकोर्ट का निर्णय ना मानने पर कहा कि राफेल देश के लिए जरूरी है राफेल की ही बात नही है। कोई भी लड़ाकू विमान जो देश की एयरफोर्स के लिए जरूरी है आना चाहिए सुखोई आ जाये अच्छी बात है अमेरिका का बड़ा फाइटर आ जाये और भी अच्छी बात है लेकिन राफेल पर बहुत झगड़ा हो गया।

बदायूं के उसावां में दीवार में दबकर मरे पिता पुत्र को कई बार आवेदन करने पर प्रधानमंत्री आवास ना दिए जाने पर उन्होंने घटना को दुखद बताते हुए लखनऊ में समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई अन्य घटना का हवाला देते हुए कहा कि एक प्रधानमंत्री आवास की दीवार गिरी और जान चली गई ।बीजेपी जो शौचालय बनवा रही है उनमें भी खतरा है शौचालय में भी कभी भी नुकसान हो सकता है।सरकार को दीवार हादसे में मरे लोगो के परिवारों को मुआवजा देना चाहिए।और देखना चाहिए कि गुणवत्ता में कमी थी क्या ।

वही अखिलेश यादव ने गठबंधन ,2019 चुनाव और  इमारतों का रंग बदलने पर भी बीजेपी पर बोलते हुए कहा की बीजेपी का काम रंग बदलना है और आपस में लड़वाना है ।

(रिपोर्ट-राहुल सक्सेना, बदायूं)

Comments (0)
Add Comment