न्यूज डेस्क — कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को बड़ा फेरबदल करते हुए उत्तर प्रदेश की रायबरेली सदर सीट से विधायक अदिति सिंह को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए अखिल भारतीय महिला कांग्रेस का महासचिव नियुक्त किया है. कांग्रेस के महासचिव अशोक गहलोत ने एक प्रेस रिलीज़ जारी कर नियुक्ति की सूचना दी.
गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनावों और इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस ने पार्टी के अंदर कई अहम बदलाव किए हैं. इसी क्रम में गुरुवार को कांग्रेस ने गुजरात के राधनपुर से विधायक अल्पेश ठाकोर को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. कांंग्रेस ने अल्पेश समेत 8 पार्टी सदस्यों को अलग-अलग राज्यों का सचिव नियुक्त किया है. वहीं रायबरेली सदर से विधायक अदिति सिंह को ऑल इंडिया महिला कांग्रेस का नया महासचिव बनाया गया है.
बता दें कि अमेरिका के ड्यूक यूनिवर्सिटी से मास्टर की डिग्री हासिल करने वाली अदिति ने अपने पिता की सीट से 2017 में पहली बार चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. अदिति सिंह प्रियंका वाड्रा की करीबी भी समझी जाती हैं.अदिति के पिता अखिलेश सिंह भी यहां से 5 बार विधायक रह चुके हैं.
इससे पहले कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को अहम जिम्मेदारी देते हुए पार्टी का नया कोषाध्यक्ष बनाया गया है. अभी तक मोतीलाल वोरा कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष थे. माना जा रहा है कि उनकी बढ़ती उम्र को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक के बाद ये फैसला लिया है.