गंगा दशहरा आज, घाटों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम, CM योगी ने दी बधाई

न्यूज डेस्क–प्रत्‍येक वर्ष ज्‍येष्‍ठ मास के शुक्‍ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाने की परंपरा चली आ रही है। इस साल यह तिथि 12 जून यानी आज है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा दशहरा के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है। 

पूरे देश में गंगा दशहरा पर आज हजारो श्रधालुओ ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई । गंगा दशहरा पर पुण्य की डुबकी लगाने के लिए आधी रात से  ही गंगा तटो पर श्रद्धालुओं का हुजूम पहुचने लगा । प्रशासन की आधी अधूरी तैयारियों के बीच गंगा दशहरा का स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को जाम का सामना करना पड़ा । मान्यता है की गंगा दशहरा के दिन ही राजा  भागीरथ गंगा को स्वर्ग से धरती पर लाये थे । इस दिन गंगा स्नान से पुण्य की प्राप्ति होती है ।

बता दें कि हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष में आने वाली दशमी को गंगा दशहरा मनाया जाता है। इस दौरान गंगा के घाटों पर हर साल लाखों श्रद्धालु डुबकी लगाते हैं।गंगा दशहरा के दिन ही मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था और तभी से मां गंगा को पूजने की परंपरा शुरू हो गई। यह भी मान्‍यता है है कि इस दिन गंगा में स्‍नान करने और दान करने से सभी पाप धुल जाते हैं और मुक्ति मिलती है। 

Comments (0)
Add Comment