कमांडो सुरक्षा छिनी तो इस तरह भड़क उठीं राबड़ी देवी…

पटना– बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास से बीएमपी के कमांडो हटाए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। बुधवार को राबड़ी देवी ने कहा, “नीतीश कुमार, सुशील मोदी और उनकी सरकार मेरे परिवार को मरवाने की साजिश कर रहे हैं।

लेकिन मुझे कोई डर नहीं है, अगर कुछ होता है तो बिहार सरकार और प्रशासन इसके लिए पूरी तरह से जिम्मेदार होगा। सरकार यदि घर छोड़ने के लिए कहेगी तो उसे भी खाली कर देंगे। वे नहीं जानते कि हमारी सुरक्षा जनता करेगी। भगवान हमें देखेंगे।’

राबड़ी देवी ने कहा, ‘लालू जी जेल में हैं और हर दिन उनकी तबियत खराब हो रही है। कोई नहीं जानता कि वे बीमार हैं या उन्हें दवाएं देकर मारने की साजिश की जा रही है। उनका शुगर लेवल बढ़ रहा रहा है। हम सरकार पर कैसे विश्वास करें?

राबड़ी देवी के घर से कमांडो हटाए जाने को राजद ने बदले की राजनीति करार दिया है। राबड़ी, तेजस्वी यादव के आवास पर बीएमपी के 32 कमांडो तैनात थे। इन्हें मंगलवार शाम को हटा दिया गया था।

Comments (0)
Add Comment