Quetta Railway Station: पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर आज यानी शनिवार 9 नवंबर को खतरनाक आतंकी हमले का मामला सामने आया है। क्वेटा रेलवे स्टेशन पर आज एक आत्मघाती बम धमाका हुआ, जिसके बाद हड़कंप मच गया। बम धमाका काफी भीषण था और इसने पूरे रेलवे स्टेशन की हालत खराब कर दी।
Quetta Railway Station: कई लोगों के उड़े चीथड़े
धमाके की वजह से कई लोगों के चीथड़े उड़ गए, जबकि कई लोग खून से लथपथ और दर्द से कराहते हुए स्टेशन पर बैठे रहे। धमाके के बाद क्वेटा रेलवे स्टेशन पर चीख पुकार मच गई। बलूच लिबरेशन आर्मी नाम के आतंकी संगठन ने इस हमले को अंजाम दिया। सुबह से लेकर अब तक इस आत्मघाती बम धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।
मरने वालों की संख्या पहुंची 26
क्वेटा रेलवे स्टेशन (Quetta Railway Station) पर आज हुए इस आत्मघाती बम धमाके में मरने वालों की संख्या 26 पहुंच गई है। धमाका काफी भीषण होने की वजह से मरने वालों की संख्या में और बढ़ोतरी होने की आशंका है। घायलों की संख्या 62 पहुंची क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुए इस आत्मघाती बम धमाके में घायलों की संख्या भी बढ़कर 62 हो गई है। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार घायलों में कुछ की हालत गंभीर है।
ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)