लखनऊ– बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में वीसी प्रो. आरसी सोबती के आदेश को दरकिनार करते हुए अंग्रेजी में प्रश्नपत्र छप रहे हैं। वीसी ने कुछ महीने पहले हिंदी में भी प्रश्नपत्र छापने के निर्देश दिए थे, लेकिन दिसंबर में हुई सभी सेमेस्टर परीक्षाओं में छात्रों को सिर्फ अंग्रेजी में छपे प्रश्नपत्र दिए गए।
इतना ही नहीं जनवरी से 11 विभागों की परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। इसमें भी छात्रों को अंग्रेजी में प्रश्नपत्र दिए जाने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में हिंदी मीडियम के छात्रों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बता दे छात्रों ने वीसी को पत्र लिखकर दिया था। इस पर वीसी ने हिंदी में प्रश्नपत्रों का प्रकाशन करने के निर्देश दिए थे, जिससे छात्रों को दिक्कत न हो, लेकिन इस पर अब तक अमल नहीं किया गया है। ऐसे में अब छात्रों को प्रश्नपत्र हल करने में परेशानी हो रही है। जनवरी में फिर से परीक्षाएं होनी हैं।
इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक ने सारी जिम्मेदारी विभागों पर डालते हुए कहा कि – ‘हमारे स्तर से प्रश्नपत्रों का प्रकाशन किया जाता है, लेकिन हम वही प्रश्नपत्र प्रकाशित करते हैं, जो विभाग हमे बनाकर देते हैं। लगभग सभी विभाग हमें अंग्रेजी में ही प्रश्नपत्र बनाकर देते हैं। अब हम अपने स्तर से उसका अनुवाद नहीं करवा सकते। ‘