Punjab: भाजपा नेता के घर पर आतंकी हमला, अज्ञात हमलावरों ने फेंका ग्रेनेड

Punjab: भाजपा नेता के घर पर आतंकी हमला, अज्ञात हमलावरों ने फेंका ग्रेनेड

punjab: पंजाब के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड से हमला होने की घटना सामने आई है। इस घटना को बीती रात करीब डेढ़ बजे ऑटो सवार लोगों ने अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर, एसपी-2 सुखविंदर सिंह समेत कई अन्य पुलिस अधिकारी और भाजपा नेता देर रात मौके पर पहुंचे।

हमले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस कमिश्नर द्वारा घटना की गहनता से जांच की जा रही है। मनोरंजन कालिया ने बताया कि देर रात डेढ़ बजे जब उनके घर के बरामदे में धमाका हुआ तो उन्हें लगा कि शायद ट्रांसफार्मर पर ओवरलोडिंग के कारण धमाका हुआ होगा, लेकिन जब लोगों ने उन्हें बताया कि ग्रेनेड हमला हुआ है तो उन्होंने देखा कि धमाके के कारण घर का दरवाजा टूटा हुआ था और कार क्षतिग्रस्त हो गई थी। फोरेंसिक टीम को सूचना दे दी गई है, उनके आने पर मामले की जांच की जाएगी। कालिया के घर पर हमले की सूचना मिलते ही भाजपा प्रधान सुशील शर्मा, शीतल अंगुराल समेत कई नेता मौके पर पहुंचे।

थाने महज 1.50 मीटर की दूरी पर घटना को दिया अंजाम

कालिया ने बताया कि घटना के बाद उन्होंने गनमैन को पुलिस को सूचना देने के लिए थाने भेजा था। घटना थाने से महज 150 मीटर की दूरी पर हुई। कालिया ने बताया कि पहले उनके घर के पास पीसीआर टीम तैनात रहती थी, लेकिन अब उसे हटा दिया गया है। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें ई-रिक्शा सवार कुछ लोगों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि उन्हें एक बजे विस्फोट की सूचना मिली थी। जिसके बाद फोरेंसिक टीम सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और आसपास के इलाके को सील कर दिया तथा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से नमूने लिए हैं, लेकिन पुलिस कमिश्नर ने ग्रेनेड हमले की पुष्टि नहीं की है। सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। भाजपा प्रधान सुशील शर्मा ने बताया कि ई-रिक्शा सवार लोगों द्वारा कालिया के घर पर ग्रेनेड हमला किया गया। इस घटना से खिड़कियों व दरवाजों के शीशे टूट गए तथा उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। सुशील शर्मा ने बताया कि पंजाब में ग्रेनेड हमला पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले अमृतसर में ग्रेनेड हमले का मामला सामने आ चुका है, लेकिन अब भाजपा के वरिष्ठ नेता के घर पर ग्रेनेड हमला होना दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस कमिश्नर सहित फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है तथा मामले की जांच की जा रही है।

घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

सीसीटीवी फुटेज में 2 लोग दिखाई दे रहे हैं। घटना के दौरान कालिया घर पर सो रहे थे। इस दौरान धमाके से लोग घबरा गए और उन्होंने कालिया को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने देखा कि घर में काफी नुकसान हुआ है। अभी तक किसी भी संगठन ने इस घटना की जानकारी नहीं ली है। शीतल अंगुराल ने कहा कि पूर्व मंत्री के घर पर ग्रेनेड हमला निंदनीय है। भाजपा नेता ऐसी घटनाओं से कभी नहीं डरते। कुछ दिन पहले एक बार फिर जालंधर शहर में ग्रेनेड हमले की घटना सामने आई है। पंजाब पहले भी इन घटनाओं को झेल चुका है, लेकिन अब फिर से पंजाब का माहौल खराब करने की साजिश रची जा रही है।



ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

bombGrenade attackManoranjan KaliaPunjabPunjab BlastPunjab GrenadeTerrorist attack on BJP leader houseWho is Manoranjan Kalia