सीनियर अफसरों के दुर्व्यवहार से तंग आकर ASI सतनाम सिंह ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार आत्महत्या से पहले सतनाम सिंह ने एक सुसाइड नोट लिखा था।
जिसमें सतनाम ने अपने सीनियर अधिकारियों के नाम लिखे थे। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सतनाम पंजाब में मोगा जिले के थाना बध्नी कला की चौकी लोपोके में ASI के पद तैनात थे।
ये भी पढ़ें..तड़पती मां को बचाने के लिए बेटियों ने मुंह से दिया ऑक्सीजन, इमोशनल VIDEO आया सामने…
वहीं परिजनों ने बधनी कलां थाने के SHO और चौकी इंचार्ज पर गालियां देने और जातिसूचक शब्द बोलने का आरोप लगाया है तथा उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाने की मांग की है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
आत्महत्या करने से पहले बेटे से की थी बात
बताया जा रहा है कि पुलिस चौंकी लोपों में तैनात मृतक ASI सतनाम सिंह ने आत्महत्या करने से आधा घंटा पहले अपने बड़े बेटे गुरप्रीत सिंह के साथ फोन पर बात की थी। उसने बेटे को बताया था कि SHO सब इंस्पेक्टर कर्मजीत सिंह 50 हजार रुपए मांग रहा है।
पिछले कई दिनों से वह और लोपों चौकी इंचार्ज सुरजीत सिंह द्वारा उसे परेशान किया जा रहा है। वे उसे गालियां देते हैं और जातिसूचक शब्द बोलते हैं। इसलिए वह अब जीवत नही रहेगा।
उधर वारदात की जानकारी मिलते ही बधनी कलां के DSP परसन सिंह, समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। डीएसपी हैडक्वार्टर गुरदीप सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि मृतकों के परिजनों द्वारा शिकायत दी गई है। बयान दर्ज किए जा रहे हैं। बयानों और सुसाइड नोट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें..भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर चला कमिश्नर का डंडा, थाना प्रभारी समेत सिपाही सस्पेंड…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)