एटा–जनपद एटा में एक बार फ़िर झूठी शान की खातिर एक प्रेमी युगल को अपनी जान की कुर्बानी देनी पड़ी। पूरा मामला एटा के थाना नयागांव क्षेत्र के लाडमपुर कटारा गांव का है जहाँ एक प्रेमी युगल की हत्या करने के बाद दोनों शवों को आम के पेड़ पर लटका कर आरोपी फरार हो गए।
ग्रामीणों ने सुबह ही प्रेमी युगल के शवों को पेड़ पर लटकता देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय ग्रामीणों ने आम के पेड़ से प्रेमी-प्रेमिका का शव देखने के बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस के साथ साथ पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और दोनो शवों को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मृत अवस्था में पाये गये प्रेमी युगल की पहचान पुलिस ने उनके बैग में मिले आधार कार्ड के आधार पर कर ली गई है।
लोगो की मानें तो 15 दिन पूर्व प्रेमी सत्य प्रकाश अपनी प्रेमिका मंजू को अपने साथ भगाकर ले गया था लड़की के घर वालो ने मृतक युवक को फोन पर दोनों की शादी कराने की बात कहकर अपने गाँव बुला लिया और दोनो को अलग-अलग करने की कोशिश करने लगे। जब उनका इस प्रेमी युगल ने तुगलकी फरमान मानने से इनकार कर दिया तो इन बे रहम आरोपियों ने सुना दी मौत की सजा, क्योंकि झूठी शान की खातिर लड़की के परिजनों ने दोनो की शादी कराने का बहाना कर प्रेमी युगल को बुलाकर हत्या के बाद दोनो के शवो पेड़ से टांग कर घर मे ताला डालकर फरार हो गए। वही लड़के के परिजनों और लोगो को प्रेमी, प्रेमिका की हत्या के साथ ही ऑनर किलिंग की भी संभावना व्यक्त की जा रही है। प्रेमी सत्य प्रकाश सकीट थाना क्षेत्र के कायमपुर बेलमाई गांव का रहने वाला था जबकि प्रेमिका मंजू लाडमपुर कटारा गांव की रहने वाली थी।
प्रेमी प्रेमिका के शव मिलने के बाद प्रेमिका के परिजन घर पर ताला लगाकर फरार हो गए है जिसके चलते ऑनर किलिंग की संभावना व्यक्त की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को पेड़ से उतरवाकर पीएम के लिए भेज दिया है और पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाई की बात कह रही है।
(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)