न्यूज डेस्क –14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलमावा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत पर न्यायाधीश की विवादित टिप्पणी का मामला सामने आया है।
राजस्थान के सिरोही में बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने एक न्यायाधीश पर पुलवामा शहीदों पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। इसके बाद बार एसोसिएशन ने विशेष न्यायालय से संबंधित कार्यों नहीं करने का निर्णय किया है।
संघ ने कार्य स्थगित करने का प्रस्ताव लेकर न्यायालय भिजवाया। कार्यकारिणी पदाधिकारी व सदस्य विशिष्ट न्यायधीश पोक्सो राजेश नारायण शर्मा को इसकी सूचना देने गए तो उन्होंने इसे फेंकते हुए कहा कि ऐसे तो कई मरते रहते हैं। मैं किस-किस का शोक मनाऊं। टिप्पणी के बाद बार एसोसिएशन सिरोही की ओर से राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश व निरीक्षण न्यायाधिपति को पत्र भेजकर इस मामले की जानकारी दी गई।