लखनऊ–फरवरी माह के प्रथम मंगलवार को माननीय महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने लोक मंगल दिवस पर जोन 1 एवं ज़ोन 2 में जनता से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली और उनके त्वरित निस्तारण करवाने हेतु सक्षम अधिकारी को दिशा निर्देश दिए।
जोन 2 में लोक मंगल दिवस ऐशबाग स्थित जोनल कार्यालय में आहूत किया गया। चारबाग में होटल सम्राट वाली गली के निवासी लालाराम द्विवेदी ने महापौर को बताया कि मोहल्ले में पीने के पानी नही उपलब्ध हो पाता है जिसपर महापौर ने नगर अभियन्ता को उक्त मोहल्ले में समरसेविल लगाने के लिए निर्देशित किया।
लोक मंगल दिवस के दौरान कुल 31 शिकायतें रजिस्ट्रीकृत की गयी जिसमे अभियन्त्रण की 03, जलकल की 07, सफाई की 02, कर विभाग की 10, मार्गप्रकाश की 02, प्रवर्तन की 04 एवं अन्य की 03 शिकायते दर्ज की गयी।
इस दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया संग अपर नगर आयुक्त अमित कुमार, अर्चना द्विवेदी पार्षद रजनीश गुप्ता ‘बॉबी, पार्षद राजेश मालवीय, पार्षद राजेश दीक्षित ‘राजू’, राजीव कृष्ण त्रिपाठी सहित संबंधित जोन के जोनल अधिकारी एवं नगर अभियन्ता समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।