कड़कड़ाती ठंड में रामपुर पहुंचा हजारों जनस्वास्थ्य रक्षकों का कारवां,जारी है निवेदन मार्च

लखनऊ– शीतलहर के थपेड़े खाते हुए हजारों जनस्वास्थ्य रक्षकों का कारवां मुरादाबाद से गुजरता हुआ गुरुवार की शाम को रामपुर जिले की सीमा में दाखिल हो गया । 

ऑल इंडिया कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएशन के प्रदेश सचिव चरण सिंह यादव ने बताया कि राष्ट्रीय महासचिव मनोज कुमार और अध्यक्ष धनीराम सैनी के नेतृत्व में संचालित इस निवेदन मार्च में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से आए जनस्वास्थ्य रक्षक हजारों की संख्या में दिन-रात पैदल चलकर राजधानी लखनऊ पहुँचेंगे और बहाली शासनादेश का निवेदन प्रदेश के मुख्यमंत्री और राज्यपाल के सामने रखेंगे। 

प्रदेश अध्यक्ष रामशरण झा के अनुसार प्रदेश की परिवार कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी के आदेश से सरकारी ग्राउण्ड सर्वे का कार्य सभी जिलों में पूरा किया जा चुका है। हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र से निकला यह निवेदन मार्च दो सप्ताह में राजधानी लखनऊ पहुँचेगा।

Comments (0)
Add Comment