… जब सीतापुर में MLA पर टूट पड़ी जनता, जानें फिर क्या हुआ

गनर ने विधायक को सुरक्षित किया और पुलिस को खबर की।
… जब सीतापुर में MLA पर टूट पड़ी जनता, जानें फिर क्या हुआ

उत्‍तर प्रदेश के सीतापुर में शनिवार देर रात नैमिषारण्य पहुंचे लखीमपुर खीरी के निघासन के भाजपा विधायक शशांक वर्मा पर स्थानीय लोगों ने कब्जेदारी को लेकर पथराव कर दिया।

यह भी पढ़ें-ऑपरेशन क्लीन फेल, गांजा तस्करी के सरगना के साथ योगी के मंत्री का फोटो वायरल

इस बीच गनर ने विधायक को सुरक्षित किया और पुलिस को खबर की। कुछ ही देर में मौके पर थानाध्यक्ष विनोद मिश्र पुलिस बल के साथ पहुंचे।

मामले में पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों में बात चल ही रही थी कि तब तक एएसपी दक्षिणी, एसडीएम सीओ व अन्य अधिकारी भी पहुंच गए थे। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में विधायक के बड़े भाई जिला अस्पताल के डॉ. इंद्र सिंह वर्मा ने 11 लोगों के विरुद्ध नामजद और 50 के विरुद्ध अज्ञात में मुकदमा लिखाया है।

पुलिस ने नामजद आरोपितों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें रामऔतार, भगवानदीन व दिनेश हैं। अन्य व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

attackgunnermlanewspolice seetapurpublicseetapur
Comments (0)
Add Comment