बहराइच — नागरिकता संशोधन एक्ट व बढ़ती महंगाई के विरोध में आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा कार्यालय पर एकत्र होकर जमकर प्रदर्शन किया इस दौरान केंद्र व प्रदेश की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुये कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गये जिससे कुछ समय के लिये वाहनों की लंबी कतारें लग गयी। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने उन्हें समझा कर रास्ता साफ कराया ।
बहराइच लखनऊ बाईपास पर स्थित समजवादी पार्टी के कार्यालय पर आज सुबह से ही काफी तादात में सपा के नेता व कार्यकर्ता इकट्ठा हो गये । केंद्र सरकार की और से बनाये गये नागरिकता संशोधन एक्ट , बढ़ती महंगाई व महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते बीच सड़क पर धरने पा बैठ गये । मौके पर मौजूद पुलिस बल ने काफी मशक्कत के बाद कार्यकर्ताओं को सड़क से हटाया ।
प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री बंशीधर , पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव , के के ओझा , रामतेज यादव ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुये एक्ट को खत्म करने की मांग की । इस मौके पर सपा नेता आलम सरहदी , जफर उल्ला , राजे मिर्जा , अजितेश पांडे , अनवर वारसी , नंदेश्वर यादव समेत सैकड़ो की संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)