कोरोना काल में दिन रात एक कर जनता की सेवा में जुटे यूपी के पुलिसकर्मियों को मंगलवार को बड़ा तोहफा मिला. उत्तर प्रदेश पुलिस में बड़े पैमाने पर सब इंस्पेक्टरों का प्रमोशन किया गया है.
ये भी पढ़ें..ड्यूटी के दौरान धार्मिक टोपी पहनने पर सब-इंस्पेक्टर निलंबित
336 सब इंस्पेक्टरों को इंस्पेक्टर का पद दिया गया. पदोन्नति (प्रमोशन) पाए गए सभी 336 उपनिरीक्षक अब इंस्पेक्टर के पद पर कार्य करेंगे. मुख्यालय ने सभी सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर बने पुलिस कर्मियों की सूची जारी की है.इस आदेश से पुलिस महकमे में खुशी की लहर है।
मंगलवार को जारी आदेश के मुताबिक पदोन्नति पाए गए सभी निरीक्षकगण अपने-अपने नियुक्ति स्थान पर ही कार्यभार ग्रहण करेंगे. इन पुलिस कर्मियों का परिवीक्षा काल (प्रोबेशन पीरियड) 2 साल रहेगा.
ये रही लिस्ट…
ये भी पढ़ें..भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )