लखनऊ — उत्तर प्रदेश के 21 पीसीएस अधिकारी अब जल्द ही आईएएस अफसर बनेंगे। इस प्रकरण में नई दिल्ली स्थित संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 23 नवंबर को डीपीसी की तारीख तय कर दी है। वहीं डीपीसी की तारीख मिलने के बाद पीसीएस अधिकारियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
बता दें कि डीओपीटी के नोटिफिकेशन के बाद नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने इन सभी पीसीएस अफसरों की लिस्ट तैयार कर ली है. जिसमें वर्ष 1994 और 1996 बैच के 21 पीसीएस अधिकारी आईएएस कैडर में प्रोन्नत हो जायेंगे। इसका प्रस्ताव भी प्रदेश सरकार की तरफ से डीओपीटी को भेज दिया गया है।
दरअसल चौकाने वाली बात यह है कि इसमें 1995 कैडर के पीसीएस शामिल नहीं है. इनमें विशेष सचिव नियुक्ति और कार्मिक उदयभानु त्रिपाठी, यूपी प्रशासनिक अकादमी के अपर निदेशक संजय कुमार सिंह यादव, संजय कुमार सिंह, देवेंद्र पांडेय आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं। यह भी मानक रखा गया है कि जिन अफसरों को आईएएस बनाया जाए, उनकी उम्र 56 साल से ज्यादा न हो।