फूलपुर-गोरखपुर उपचुनाव के लिए थमा प्रचार, योगी व केशव ने झोंकी ताकत

लखनऊ– गोरखपुर और फूलपुर में होने वाले उपचुनाव के लिए आज प्रचार शाम पांच बजे थम गया। आखिरी दिन सीएम योगी ने गोरखपुर में बीजेपी को जीतने की हुंकार भरी। सीएम ने सपा पर हमला करते हुए कहा कि

जनता सपा सरकार की लूट-खसोट, गुंडाराज उनके नेताओं की अराजकता के कारण सपा सरकार ने पूर्व में बहन और बेटियों की इज्जत को खतरे में डालती थी। प्रदेश को दंगों की आग में झोंकने वाली सरकार को जनता कतई स्वीकार नहीं करेगी। सीएम योगी गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र में आज 5 रैलियां की। वहीं, फूलपुर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रोड शो किया। आपको बता दें कि 11 मार्च को उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है। 14 मार्च को नतीजे आएंगे।

गोरखपुर के कैम्पियरगंज में जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सांसद रहते हुए कार्यों को गिनाते हुए कहा कि आने वाले समय में गोरखपुर मुंबई और दिल्ली जैसा दिखेगा। उन्होंने कहा 15 साल में जितना सपा-बसपा ने काम नहीं किया उतना हमने 10 महीने की सरकार में किया है। उन्होंने कहा कि हम जमीन की व्यवस्था कर आप लोगों को रोजगार देंगे। उन्होंने कहा यह उपचुनाव हार जीत का प्रश्न नहीं है। सपा-बसपा-कांग्रेस को सबक सिखाना है।

वहीं, फूलपुर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की अगुवाई में सरकार के कई कैबिनेट मंत्रियों ने प्रचार किया। केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान, कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुरेश राणा ने गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में जनसभाओं को संबोधित किया तो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, ब्रजेश पाठक, राजेश वर्मा फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में जनसभाओं को संबोधित किया।

Comments (0)
Add Comment