न्यूज डेस्क — कांग्रेस पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रियंका गांधी की राजनीति में एट्री कराकर अपना सबसे बड़ा चुनावी दांव चला है।
वहीं प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में उतरने के साथ ही कांग्रेस पार्टी में जबरदस्त जोश भर गया है। अब ये भी कयास लगाए जा रहे है कि पार्टी प्रियंका को मोदी के खिलाफ वाराणसी से मैदान में उतार सकती है।
जिसको लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर इस दिशा में संकेत भी दिए हैं। 2014 में मोदी के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने इसके लिए राहुल गांधी को प्रस्ताव भेजने की बात कही है।
दरअसल कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया , ‘मोदीजी और अमित शाह ने कहा था, कांग्रेस मुक्त भारत! अब प्रियंका गांधी की उत्तर प्रदेश (पूर्वी) में आने के बाद हम देखेंगे… मुक्त वाराणसी? … मुक्त गोरखपुर?’
वहीं राजनीतिक गलियारों में इन दिनों ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि प्रियंका को पूर्वी यूपी की किसी सीट से उतारा जा सकता है। ऐसी भी चर्चा है कि प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ मुकाबले में उन्हें वाराणसी से पार्टी अपना चेहरा बना सकती है।