बहराइच— प्रबुद्ध सम्मेलन में भाग लेने आये भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ने राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया है । उन्होंने कहा हमारी पार्टी हर हाल में मंदिर का निर्माण कराने के लिये प्रतिबद्ध है ।
अभी ये मामला सुप्रीम कोर्ट में है । वहां से अगर पक्ष में फैसला आया तो अपने आप मंदिर बन जायेगा और अगर फैसला मंदिर के खिलाफ आता है । तो कानून बनाकर अयोध्या में राममंदिर का निर्माण कराया जायेगा । ये बात खुद प्रधानमंत्री ने भी कही है । की मंदिर हर हाल में बनेगा अभी क्योंकि मामला कोर्ट में है। इसलिये अभी कानून बनाना संवैधानिक नही है ।
सुनील देवधर आज नगर के वन सरिता रिसॉर्ट में पार्टी की और से आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में भाग लेने आये थे । इस दौरान उन्होंने राममंदिर निर्माण को लेकर पूछे गये सवाल पर कहा खुद प्रधानमंत्री मोदी मंदिर निर्माण के पक्ष में हैं । मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है । अगर फैसला पक्ष में आता है । तो स्वतः मंदिर बन जायेगा लेकिन अगर कोर्ट का फैसला राममंदिर के पक्ष में नही आता तो हम कानून बनाकर मंदिर निर्माण के लिये प्रतिबद्ध है ।
उन्होंने उत्तर प्रदेश में सपा बसपा गठबंधन पर कटाक्ष करते हुये कहा की इनके वोटर खुद इनके साथ नही है सपा में पिता ,बेटा व चाचा खुद अलग अलग हैं। वही बसपा की हालत पहले से ही खस्ता है । हमारी प्रदेश में ७३ से ७४ सीटें हो सकती हैं । उससे कम नही वही उन्होंने प्रियंका गांधी के चुनाव प्रभारी बनने को लेकर कहा की उनके आने से कांग्रेस की सीटें तो नही बढ़ेंगी लेकिन उनके कार्यकर्ताओं का उत्साह जरूर बढ़ सकता है। हमे उनसे कोई नुकसान नही होने वाला उनके आने से सपा – बसपा को ही नुकसान होगा ।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)