बहराइच — बहराइच लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री फुले के समर्थन में नानपारा इलाके में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुये कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र की भाजपा सरकार व पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा ।
उन्होंने जनसभा में उपस्थित लोगों से कहा की मैं जहाँ भी जाती हूँ । वहां के किसान , युवा सब इस सरकार से परेशान हैं। अगर किसी का फायदा हुआ है तो फिर इस सरकार के दो चार उद्योगपतियों का जो की इनके दोस्त हैं। आवारा पशुओं से किसान परेशान है पूरी रात घर के लोग जागकर अपने खेतों की रखवाली करने को विवश हैं। वही युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहा है।
प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार पर जानबूझकर मनरेगा जैसी बेहतर योजना को सिर्फ इस वजह से कमजोर कर रही है क्योंकि वो कांग्रेस की और से चलाई गई योजना है।मजदूरों को सालों तक पैसे नही मिल रहे किसान सम्मान योजना सम्मान योजना नही किसान अपमान योजना है। किसान बीमा योजना के नाम पर कुछ उद्योगपतियों को दस हजार करोड़ का फायदा हुआ है । इस सरकार में अपने हक के लिये आवाज उठाने वाले दलित व अल्पसंख्यक समाज के लोगों पर सिर्फ इसलिए अत्याचार हुआ क्योंकि वो अपने हक की आवाज उठा रहे थे ।
उन्होंने पी एम मोदी पर तंज कसते हुये कहा की वो पांच सालों में अपने संसदीय क्षेत्र के न तो किसी ग्राम में गये न ही किसी परिवार से मुलाक़ात ही की।उन्होंने लोगों से कहा की आप लोग नेताओं से पूछे की उन्होंने क्या विकास किया यही सच्चा राष्ट्रवाद है ।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)