इंदिरा गांधी की तस्वीर पोस्ट कर ट्रोल हुईं प्रियंका चोपड़ा

मनोरंजन डेस्क –– अपने स्टाइल और टैलंट से हर किसी को प्रभावित करने वाली प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती है.लेकिन प्रियंका चोपड़ा के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. 

 दरअसल सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी का ट्रोल होना तो आम बात है. इस बार प्रियंका को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.बता दें कि प्रियंका ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 33वीं जयंती पर एक पुरानी तस्वीर पोस्ट कि जिसमें उनकी मां मधु चोपड़ा, मौसी और नाना-नानी इंदिरा गांधी से मुलाकात कर रहे थे. इसी को लेकर कमेंट में उन्हें मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.

इस पोस्ट के बाद इंदिरा गांधी को ‘सामूहिक हत्या’ का जिम्मेदार मानने वाले कई लोगों ने प्रियंका को खूब भला-बुरा कहा.इसी तरह के कॉमेन्ट्स से ढेरों यूजर्स ने प्रियंका की खूब आलोचना की और उन पर आरोप लगाया कि वह इंदिरा गांधी जैसी हजारों लोगों की हत्या की जिम्मेदार नेता का गुणगान कर रही हैं. बात दें कि प्रियंका इन दिनों अपनी हॉलीवुड फिल्म ‘ए किड लाइक जैक’ की शूटिंग में भी बिजी हैं. 

 

Comments (0)
Add Comment