इटावा–चेकिंग के दौरान दो बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ एक 25000 का इनामी मुठभेड़ में घायल हो गया जबकि दूसरा बदमाश फरार होने में कामयाब हो गया। वहीं इस मुठभेड़ में एसओ के हाथ में गोली लगने से घायल हो गये।जिन्हें जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
दरअसल इटावा के वैदपुरा इलाके में वाहन चेकिंग के दरम्यान बदमाशो से पुलिस की मुठभेड़ हो गई।जिसमें काली मोटर साइकिल सवार 25 हजार इनामी बदमाश कलाम पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। इसके अलावा इस मुठभेड़ में वैदपुरा थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह भदौरिया भी गोली लगने से घायल हो गए।इन दोनों को उपचार के लिए मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।जबकि अंधेरा का फायदा उठाकर कलाम का साथी व 25000 का इनामी सौरभ मौके से फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि पकड़ा गया बदमाश कोतवाली मथुरा इलाके का रहने वाला है।जिस पर हत्या,चोर, लूट समेत आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है। जबकि उसका फरार साथी सौरभ फिरोजाबाद का रहने वाला है। वहीं पुलिस ने इन बदमाशो के कब्जे से बिना नंबर की काली मोटर साइकिल,तमंचा, और कारतूस आदि बरामद किये गए।
वहीं पुलिस का कहना है वाहन चेकिंग के दौरान दो बदमाश दिखाई पड़े उसी समय बदमाशो ने फायरिंग शुरू कर दी एक बदमाश के पैर में गोली लगी है उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।जबकि दूसरा अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गया।इस मुठभड़ में हमारे एसओ भी घायल हुए है।उन्होंने बताया कि पुलिस की तरफ से तीन राउंड फायरिंग की गयी है।
(रिपोर्ट-विवेक दुबे,इटावा)