बहराइच–जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को अब गरम-गरम रोटियां मिल सकेंगी। इसके लिए भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन ने जेल प्रशासन को पांच हाट केस भेंट किए हैं।
भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के मंडलीय अध्यक्ष सरजीत सिंह व जिलाध्यक्ष संतोष सिंह वालिया की अगुवाई में मंगलवार को एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल जिला कारागार पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल ने जेल अधीक्षक एएन त्रिपाठी व जेलर वीके शुक्ला की मौजूदगी में पांच बड़े हाट केस जेल प्रशासन को प्रदान किए। जिलाध्यक्ष संतोष वालिया ने कहा कि जेल में बंदियों की संख्या क्षमता से अधिक है।
ऐसे में रोटियां बनते समय उनके ठंडी होने के कारण बंदियों को वही परोसने की मजबूरी रहती है। लेकिन अब बंदियों को देर होने पर भी गरम-गरम रोटियां मिल सकेंगी। जेल अधीक्षक ने एसोसिएशन की पहल की सराहना की। इस दौरान नगर अध्यक्ष शिवम गुप्ता, प्रिंस साहू, धर्मेंद्र सिंह राठौर, बजरंगी कश्यप, विनय जायसवाल, नृपेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)