बहराइच — जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों व कैदियों को स्वावलंबी बनाने व कुंठा से बाहर निकालने के लिए सब्जी उत्पादन के तरीके सिखाए जा रहे हैं। गांठ गोभी व मूली की उपज ने बंदियों का हौसला भी बढ़ाया है।
जिला कारागार में बहराइच और श्रावस्ती जनपद के लगभग 1300 के करीब बंदी और सजायाफ्ता कैदी रहते हैं। इन बंदियों में कुछ नया करने का हौसला देखते हुए प्रभारी जेल अधीक्षक व जेलर सुरेश सिंह ने कुछ दिनों पूर्व सब्जी उत्पादन को प्रेरित किया था। इसके बाद जेल के पीछे खाली पड़ी जमीन पर जेल प्रशासन द्वारा मंगवाए गए बीजों को कुछ बंदियों व कैदियों ने बोया था।
बंदियों में स्वावलंबन की भावना जगाने के उद्देश्य से शुरु की गई छोटी पहल पहले प्रयास में रंग लाई है। बंदियों द्वारा उत्पादित की गई फसल की जानकारी देते हुए प्रभारी जेल अधीक्षक सुरेश सिंह ने बताया कि गांठ गोभी की बेहतरीन पैदावार हुई हैं। वहीं मूली के बड़े आकार में हुई पैदावार से बंदी और उत्साहित हो गए हैं। जल्द ही इन उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच