कोर्ट में जज और वकील के बीच चल रही थी बहस, तभी कैदी ने निकाला ब्लेड और…

एटा–एटा में एडीजे कोर्ट में जज के सामनें कैदी ने ब्लेड से गला रेतकर ख़ुदकुशी का प्रयास किया गया लेकिन वक्त रहते सुरक्षाकर्मियों ने उसे अपनी गिरफ्त में लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

कैदी की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने कैदी को आगरा के लिए रेफर कर दिया है। एडीजे कोर्ट में कैदी द्धारा किये गये सुसाइड के बाद हड़कंप मच गया है। वही कैदी का आरोप है कि ये ब्लेड उसने जेल में ही 40 रुपये में खरीदा था,ये जेल प्रशाशन पर एक बड़ा सवालिया निशान है और कैदी ने जेल प्रशासन पर और कई गंभीर आरोप लगाये है। बताया जा रहा है कि सोनू नाम का ये कैदी 11 माह पूर्व देहात कोतवाली क्षेत्र में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप करने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी थी और पुलिस ने इसे मौके से मृतक मासूम बच्ची के पास से नशे की हालत में गिरफ्तार किया था। कैदी सोनू 302 और पॉक्सो एक्ट में जेल में 11 माह से निरुद्ध था। आज एडीजे कोर्ट में कैदी सोनू की पेशी थी। इसी दौरान जज के सामने अधिवक्ता द्वारा सोनू की जिरह हो रही थी। 

तभी अचानक कोर्ट में ही  जज के सामने ही जेब से ब्लेड निकालकर अपना गला रेत लिया जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। गंभीर अवस्था में कैदी को जिला अस्पताल के इमरजेन्सी वार्ड में लाया गया जहॉं उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे आगरा एसएन मेडीकल के लिए रेफर कर दिया। ऐसे में कैदी द्धारा जेल प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाये है।

(रिपोर्ट-आर. बी. द्विवेदी, एटा )  

Comments (0)
Add Comment