बहराइच– कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिला कारागार में निरुद्ध 53 बंदियों को सोमवार की शाम जेल से रिहा किया गया। जबकि 45 बंदी रविवार की शाम जेल से रिहा किए गए हैं।
यह भी पढ़ें-अन्य प्रदेशों से आने वाले लोग 14 दिन घर पर रहें, बाहर निकलने पर दर्ज होगा केस
यह बंदी आठ सप्ताह की अंतरिम जमानत पर रिहा किए गए हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जेलों में बंदियों की संख्या को घटाने के निर्देश सुप्रीम कोर्ट ने जारी किए थे। उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद शासन ने सात साल से कम सजा के विचाराधीन बंदियों को पैरोल पर जेल से रिहा करने की कवायद शुरु की थी।
इसके तहत जिला कारागार में निरुद्ध 182 बंदियों को चिन्हित किया गया था। रविवार को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जगन्नाथ के आदेश पर अंतरिम जमानत के तहत 45 बंदियों को रिहा किया गया। जबकि सोमवार को 53 बंदियों को जेल से रिहा किया गया है।
जेल अधीक्षक अवनेंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि जेल से रिहा किए जाने वाले सभी बंदियों को वाहनों के द्वारा उनके घर भेजा गया है। यह सभी आठ सप्ताह के अंतरिम जमानत पर रिहा किए गए हैं।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)