जालौन–यूपी की 24 जेलों में जैमर-स्कैनर-मैटल डिडेक्टिड लगाये गये है जिससे जेल में अब कोई भी आपत्तीजनक सामान अंदर न जा सके। इसके अलावा 12 जेलों में गौशाला के लिये पैसा दिया है जो जल्द बन जायेगी यह बात प्रदेश के कारगार मंत्री जय कुमार जैकी ने जालौन के उरई में कही।
वह 15 फरवरी को झांसी में पीएम मोदी की रैली की तैयारी यहाँ पहुंचे थे जहां उन्होने बीजेपी के जिलाध्यक्ष के साथ सभी सेक्टर प्रभारी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जिससे मोदी की रैली को सफल बना सके।
बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने कहा कि 15 को पीएम की रैली है और इस रैली में जालौन से 20 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं को ले जाने का लक्ष्य है। उन्होने कहा कि पीएम की रैली झांसी में एतिहासिक होगी। इसी की तैयारी को लेकर यह बैठक आयोजित की गई है। इसके अलावा उन्होने कहा कि प्रदेश की 12 जेलों में गौशाला बनवाने के लिये पैसा दिया है और जल्द से जल्द उनमें गौशाला का निर्माण हो जायेगा। 22 महीने में वह सभी वादे निभाये गये जो संकल्प पत्र में कहा गया था।
इसके अलावा उन्होने कहा कि प्रदेश की सभी जेलों में सीसीटीवी लग गये है और 24 जेलों में जैमर लगा दिये गये है। इसके अलावा स्कैनर डीप मेटल डिडेक्टर दिये है जिससे कोई भी प्रतिबंधित बस्तु न जा सके इसके अलावा उन्होने बताया कि प्रदेश की जेलों में जो घटनाये हुयी उसमें तत्काल कारवाही की गई और दोषी अधिकारी को निलंबित किया गया।
(रिपोर्ट-अनुज कौशिक , जालौन )