आगरा–प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को उत्तर प्रदेश के आगरा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान साढ़े तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।
मोदी की रैली के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं कि परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा।प्रधानमंत्री बुधवार को 3:15 बजे कर्नाटक के बीदर से आगर के कोठी मीना बाजार मैदान में पहुंचेगे। यहां 3571 करोड़ रुपये लागत की 12 योजनाओं का लोकार्पण व 7 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। लोकार्पण में 2887 करोड़ की गंगाजल योजना प्रमुख है। इसके बाद कोठी मीना बाजार मैदान में जनसभा संबोधित करेंगे।
जनसभा आगरा के अलावा मथुरा, फिरोजाबाद, एटा, हाथरस आदि की 23 विधानसभा क्षेत्रों से लोग आएंगे। भाजपा नेता मोदी की जनसभा में एक लाख से ज्यादा भीड़ आने का दावा कर रहे हैं। इसमें लाभार्थियों को भी बुलाया गया है।