न्यूज़ डेस्क–प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को काशी पहुंचे। पीएम मोदी ने करीब चार घंटे तक चार स्थानों का दौरा किया। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संत रविदास के बहाने विरोधियों पर निशाना साधा।
संत रविदास की जयंती पर पीएम मोदी ने काशी को करोड़ों रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान पीएम ने रविदास का उदाहरण देते हुए कहा कि जातियों से समाज को बहुत नुकसान हुआ और जो लोग स्वार्थ तथा राजनीतिक लाभ के लिए ऐसा करते हैं, उन्हें पहचानने की जरुरत है।
जन्मस्थली विकास परियोजना का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘संत रविदास जी की जन्मस्थली करोड़ों लोगों के लिए आस्था और श्रद्धा का स्थल है। आपका सांसद होने के नाते मुझे भी यहां सेवा करने का मौका मिल रहा है। 2016 में मैंने इस प्रांगण को विकसित करने और इसके सौन्दर्यीकरण की बात कही थी, जिसकी मांग दशकों से हो रही थी, लेकिन किसी सरकार ने उसे पूरा नहीं किया था। सरकारें आती गईं, बातें करती रहीं, लेकिन आज इन सभी कार्यों का शुभारंभ हुआ है।’