पाकिस्तान क्रिकेट इस समय संक्रमण काल से गुजर रहा है। हाल में ही न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान के साथ सीरीज खेलने से मना कर दिया था। जाहिर है इससे पाकिस्तान क्रिकेट को आर्थिक रूप से काफी नुकसान सहना पड़ा था। सीरीज रद्द होने से पाकिस्तान की छवि को काफी नुकसान पहुंचा है। आलम ये है कि दुनिया की कोई भी बड़ी टीम पाकिस्तान जाकर उनसे क्रिकेट नहीं खेलना चाहती,जाहिर है इन घटनाओं ने पाकिस्तान में क्रिकेट के भविष्य को लेकर एक सवालियां निशान खड़ा कर दिया है।
अब रमीज राजा ने दिया बड़ा बयान:
पाकिस्तान की क्रिकेट को पुनर्जीवित करने के लिए पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रमीज राजा को पाकिस्तान क्रिकेट का नया चेयरमैन बनाया गया है।पाकिस्तान क्रिकेट पर बातचीत करते अपने हालिया बयान में उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री का जिक्र किया। रमीज राजा ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के आय का 50 हिस्सा इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल (आईसीसी )से आता है जबकि आईसीसी के आय का 90 हिस्सा बीसीसीआई से आता है इसलिए अगर भारत के प्रधानमंत्री चाहे तो आईसीसी के द्वारा पाकिस्तान क्रिकेट की फंडिंग रोक सकते हैं। रमीज ने आगे कहा की अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान की क्रिकेट को तबाह होने से कोई नहीं बचा सकता।
ये बात जगजाहिर है कि पाकिस्तान की क्रिकेट हो या वहां की राजनीति भारत की चर्चा किए बिना उनकी बात अधूरी ही रहती है। अभी कुछ दिनों पहले न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दोनों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते अपनी टीम का दौरा रद्द किया तो पाकिस्तान की सरकार और वहां के कुछ क्रिकेट जानकारों ने इसका आरोप भारत के ऊपर ही लगा दिया था।
पाकिस्तान के मंत्री ने सीरीज रद्द होने के पीछे भारत का हाथ बताया:
पाकिस्तानी सरकार में सूचना मंत्री फवाद चौधरी भारत के खिलाफ दिए अपने बयानों के लिए जाने जाते हैं। न्यूज़ीलैंड ने जब पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अंतिम वक्त पर खेलने से मना कर दिया तो फवाद चौधरी ने इसका आरोप भारत के सर मढ़ दिया। फवाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए यह आरोप लगाया कि जो धमकी भरे मेल्स न्यूजीलैंड के कुछ खिलाडियों को भेजे गए थे वो भारत से ही आये थे।
ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…
ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)