सीएम से शिकायत के बाद छात्र को मिले जूते

औरैया–औरैया विकास खंड क्षेत्र के ग्राम सलैया के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले एक छात्र ने जूता, स्वेटर व बैग न मिलने की शिकायत मुख्यमंत्री से पोर्टल पर की थी। इस पर उन्होंने मामले की जांच करने का आदेश बीएसए को दिया।

उन्होंने बुधवार को विद्यालय भेजकर मामले की जांच कराई। इस पर शिकायत सही पाई गई। इस दौरान उन्होंने छात्र को जूता दिला मामले को निपटा दिया। ग्राम सलैया निवासी राजेश दोहरे का बेटा सोनू गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा दो में पढ़ता है। उनका बेटा नियमित विद्यालय जाता है। इसके बाद भी उसने जूता, स्वेटर व बैग नहीं मिला। राजेश ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री के पोर्टल पर बीते दिनों कर दी। इस पर मुख्यमंत्री ने मामले को संज्ञान में लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी को जांच करने का आदेश दिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी से जांच करने को कहा। खंड शिक्षा अधिकारी ने बीआरसी के सहसमन्वयक योगेंद्र दोहरे को भेजकर मामले की जांच कराई।

इस पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि उनके विद्यालय में 127 छात्र पंजीकृत हैं। जबकि यहां से जो संख्या गई थी। वह मई की गई थी। उसमें 117 छात्र पंजीकृत थे। उसी संख्या के आधार पर उन्हें जूते, स्वेटर, बैग आदि मिले थे। उन्होंने बताया कि छात्र नियमित विद्यालय नहीं आता था। इसके चलते उसे बैग, स्वेटर, जूते व मोजे नहीं मिल सके थे। उन्होंने कहा कि छात्र को ड्रेस उसके घर देने गए थे। वहां जांच करने बीआरसी सहसमन्वयक ने छात्र को जूते दिला दिए। इसके बाद राजेश ने लिखकर दे दिया कि वह अब संतुष्ट है। सह समन्वयक योगेंद्र दोहरे ने बताया कि विद्यालय में 127 छात्र पंजीकृत थे। 117 छात्रों के जूते मोजे आए थे। शिकायत करने वाले छात्र को जूते मोजे दिलवा दिए गए हैं। अब वह संतुष्ट है।

(रिपोर्ट- वरुण गुप्ता , औरैया ) 

Comments (0)
Add Comment