नेपाल में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली पर पद छोड़ने का दबाव लगातार गहराता जा रहा है। उनके अपने दल नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य उनकी विदेश नीति को लेकर उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-6 बीघा जमीन बनी कानपुर कांड की वजह, घटना के बाद से फरियादी भी गायब
इस बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता पुष्प कमल दहल प्रचंड ने राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी से मुलाकात करने के बाद पीएम केपी ओली के साथ बातचीत कर रहे हैं।इससे पहले ओली और दहल के बीच मतभेदों को सुलझाने के लिए बुलाई स्थायी समिति की बैठक को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी के एक गुट ने ओली के इस्तीफे की मांग कर रहा है, जबकि कुछ अन्य नेताओं ने उनसे प्रधानमंत्री और पार्टी के सह-अध्यक्ष के दोनों पदों को छोड़ने के लिए कहा है। हालांकि, ओली ने पद छोड़ने से इनकार कर दिया है।