हरदोई–प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता वाली सौभाग्य योजना के अंतर्गत सरकार ने भले ही घर-घर गांव-गांव बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा हो ; लेकिन हरदोई में गांव गांव बिजली का दावा करने वाली सरकार के कैबिनेट मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही बिजली चली गई।
हालांकि कुछ देर बाद जनरेटर चलाकर प्रेस वार्ता संपन्न कराई गई । उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में 2 दिन पहले बाल संप्रेक्षण गृह मैं बाल कैदियों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट के मामले में औचक निरीक्षण करने बाल संप्रेक्षण गृह पहुंची मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार में महिला एवं बाल कल्याण रीता बहुगुणा जोशी ने बारीकी से बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण किया और अधिकारियों से वार्ता की।
मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने बाल सुधार गृह का किया आकस्मिक निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान रीता जोशी को कुछ खामियां मिली कैबिनेट मंत्री के औचक निरीक्षण के खत्म होने के बाद जिलाधिकारी कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जहां अपने रीता बहुगुणा जोशी अपने निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को बता रही थीं। अचानक बिजली चली गई जिसके बाद आनन फानन जनरेटर चला कर रोशनी की गई और कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी की प्रेस वार्ता संपन्न कराई गई।
(रिपोर्ट – सुनील अर्कवंशी , हरदोई )