महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू

महाराष्ट्र–सरकार गठन को लेकर पिछले करीब 20 दिनों से चल रही खींचतान के बाद महाराष्ट्र में अब राष्ट्रपति शासन लग गया है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की ओर से राष्ट्रपति शासन की सिफारिश को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी।

प्रेजिडेंट रामनाथ कोविंद की मंजूरी के साथ ही सूबे में राष्ट्रपति शासन लग गया। इस बीच शिवसेना ने राष्ट्रपति शासन की सिफारिश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। शिवसेना की ओर वकील सुनील फर्नांडिज ने अर्जी दायर की थी। शिवसेना ने अपनी याचिका में गवर्नर की ओर से पार्टी को सरकार गठन के लिए दिए गए समय को न बढ़ाने पर सवाल उठाए थे।

बता दें कि रविवार से सोमवार तक शिवसेना के सरकार न बना पाने के बाद सोमवार शाम को गवर्नर ने तीसरे सबसे बड़े दल एनसीपी को मौका दिया था। एनसीपी को मिला यह समय आज रात 8:30 बजे समाप्त हो रहा है। हालांकि एनसीपी की ओर से भी अब तक आधिकारिक तौर पर सरकार बनाने को लेकर कोई दावा नहीं किया गया है।

President's rule
Comments (0)
Add Comment