कानपुर–आगामी 24 फरवरी को महामहिम राम नाथ कोविंद के शहर आगमन को लेकर जोर शोर से तैयारियां शुरू हो चुकी है। जहां नगर निगम सदन में राष्ट्रपति के अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया जाना है।
जिसको लेकर नगर आयुक्त सन्तोष शर्मा और मेयर प्रमिला पांडे अंदर बाहर ऊपर नीचे नगर निगम का निरीक्षण कर रहे है। नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने बताया कि 24 फरवरी को नगर निगम सदन में राष्ट्रपति जी का अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है यह नागरिक अभिनन्दन का कार्यक्रम है सदन के सभी सदस्य गौरवान्वित है कि देश के राष्ट्राध्यक्ष कानपुर के है इसलिए सभी ने यह निर्णय लिया कि उनका हार्दिक अभिनन्दन किया जाएगा।
कानपुर: पनकी मंदिर के वायरल वीडियो की तफ्तीश में सामने आया चौंकाने वाला सच !
वही जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है कि उनका आगमन हो रहा है क्योंकि वे खुद भी कानपुर के ही रहने वाले है। उन्होंने शोषित समाज वर्ग को हमेशा आगे बढ़ाया है। हम सभी बहुत उत्साहित है। उनका स्वागत करने के लिए और ऐसी ही हमेशा आशा करते है वे बार बार कानपुर आते रहे।
(रिपोर्ट- दुर्गेश मिश्रा, कानपुर )