लखनऊ–प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी ने आज बापू भवन स्थित सभागार में आगामी 12 से 16 जनवरी 2020 तक लखनऊ में आयोजित होने वाले 23 वें राष्ट्रीय युवा उत्सव 2020 की तैयारियों की समीक्षा की।
तिवारी ने कहा कि महोत्सव में स्वच्छता और सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किए जाने के साथ ही स्वागत समारोहमें उत्तर प्रदेश की धार्मिक, सामाजिक, एवं सांस्कृतिक विविधता को भी प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया जाये।उन्होंने सभी कार्यो को अतिशीघ्र पूर्ण करने एवं व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरस्त बनाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। तिवारी ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए जिला स्तर पर की जा रही तैयारियों के सम्बन्ध में स्वागत एवं आतिथ्य व्यवस्था समिति, रजिस्ट्रेशन समिति, आवासीय व्यवस्था समिति, परिवहन समिति, प्रतियोगी एवं गैर प्रतियोगी समितियों द्वारा किए जा रहे कार्यो की जानकारी ली।
तिवारी ने कहा कि प्रतिभागियों एवं आगुन्तकों के निवास, भोजन, परिवहन आदि व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाये और इन व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहने पाये। युवा कल्याण मंत्री ने स्थानीय आयोजन समिति द्वारा सम्पादित कराये जा रहे कार्यो की विस्तार से जानकारी ली।