गोरखपुर में लोकसभा उपचुनाव की तैयारियां शुरू, डीएम ने किया निरीक्षण

गोरखपुर–जिले में होने वाले लोकसभा उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने जोर -शोर से तैयारियां शुरू कर दी है।  प्रशासन ने ईवीएम की रिपेयरिंग का काम विश्वविद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम में कराया है ; जिसकी सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किये गए है। यहां समय – समय पर डीएम राजीव रौतेला समेत अन्य अधिकारी भी जायजा लेते दिख रहे है। 

 बता दे कि सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा सांसद का पद छोड़ने के बाद से गोरखपुर में इस पद को भरने के लिए लोकसभा का उपचुनाव होना है । इस संबंध में जिलाधिकारी राजीव रौतेला ने कहा कि कुशल इंजीनियरों द्वारा शाहजहांपुर और रायबरेली से मँगाए गए ईवीएम की जांच कराई जा रही है ।उन्होंने कहा कि गोरखपुर में 2970 बूथ है जिसके लिए 2900 कंट्रोल यूनिट,और इतनी ही संख्या में कंट्रोल पैड मँगाए गए है।

रिपोर्ट-गौरव मिश्रा ,गोरखपुर 

Comments (0)
Add Comment