सीतापुर में पहली बार हुआ शॉर्ट फिल्म ‘आफ्टर ब्रेकअप’ का प्रीमियर

सीतापुर — महामाया मूवीज और केशव फिल्म्स प्रोडक्शन के सौजन्य से जनपद में पहली बार अभिनेता जीत रस्तोगी की लघु फिल्म ‘आफ्टर ब्रेकअप’ का प्रीमियर शहर के एक रेस्तरां में सम्पन्न हुआ। जिसका ट्रेलर पिछले दिनों मुंबई में गोरेगांव स्टूडियो में लॉन्च किया जा चुका है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आए  फिल्म बन्धु उत्तर प्रदेश के संयुक्त सचिव दिनेश सहगल ने कहा कि प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी फिल्म उद्योग को बढ़ाया  दे रहे है। ताकि यूपी के कलाकारों को इस क्षेत्र में आगे आने के नए अवसर मिल सके। वहीं सहगल ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि फिल्म का क्लाइमेक्स उन्हें बहुत पसंद आया और शहर के स्टार जीत रस्तोगी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि जीत का अभिनय उन्हें बेहद पसंद आया और निःसंदेह एक दिन ये बॉलीवुड में खुद को साबित करेंगे और बहुत तरक्की करेंगे और उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे इसके लिए यूपी सरकार से जो संभव मदद होगी जरूर की जाएगी।

 इस अवसर पर उपजिलाधिकारी विनय कुमार पाठक ने कहा कि फिल्म उन्हें बहुत पसंद आयी और वो जीत के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। जबकि फिल्म निर्माता दिनेश तिवारी और निर्मल चैधरी ने भी फिल्म की तारीफ की और जीत को आशीर्वाद दिया।बता दें कि फिल्म को 6 फरवरी को यूट्यूब के महामाया मूवीज चैनल पर सार्वजनिक तौर पर रिलीज की जाएगी। बताते चले कि शहर के उभरते अभिनेता फिल्म इंडस्ट्री में तेजी से अपनी पकड़ बनाते जा रहे है। 

उनकी आने वाली फिल्मों में सुपर स्टार खेसारी लाल यादव के साथ दबंग सरकार,परिवार के बाबू और दो अनाम फिल्में है जो जल्द ही रिलीज होंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वतन्त्र गर्ल्स डिग्री कालेज के प्रबन्धक व फिल्म निर्माता दिनेश तिवारी, विशिष्ट अतिथि के रूप में पुरवइया जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं के अध्यक्ष व फिल्म निर्माता अंजनी कुमार उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक सीतापुर, मधुबन कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी सीतापुर, मार्तण्ड प्रकाश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सीतापुर, पूर्व विधायक अनूप गुप्ता, पंकज सिंह गौर वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी गोपाल टण्डन जी, निर्माता मुकेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विकास अग्रवाल, शिवाकांत स्वदेश मिश्रा, आशीष गुप्ता, युनूस इदरीसी आदि  सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

(रिपोर्ट- सुमित बाजपेयी)

Comments (0)
Add Comment