कानपुर–श्रीलंका में बीते दिनों ईस्टर के दिन चर्चो में आराधना कर रहे इसाई धर्म के लोगों की आत्मघाती हमले में 250 से ज्यादा की दर्दनाक मौत हो गयी थी। जिसको लेकर हर तरफ इस घटना की निंदा की जा रही हैं।
कानपुर में पास्टर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने शिक्षक पार्क में श्रीलंका में आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की और इस आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए एकजुट होने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में मसीह समाज दुखी परिजनों के साथ खड़ा हुआ है साथ ही प्रीस्ट जितेंद्र सिंह ने कहा कि आये दिन क्रिस्चियन लोगों को निशाना बनाया जा रहा है कही पादरियों की हत्या हो जाती है तो ननो के साथ रेप हो जाता है। यह बहुत ही निंदनीय है। सरकार को इस पर सोचना चाहिए वह इस पर ध्यान नही दे रहे है।
(रिपोर्ट- दुर्गेश मिश्रा, कानपुर )