अपनी करतूतों को लेकर फेमस यूपी पुलिस की एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। दरअसल प्रयागराज ज़ोन के एडीजी प्रेम प्रकाश अक्सर औचक निरीक्षण पर निकल पड़ते हैं। इस निरीक्षण में हमेशा ही लापरवाही करने वालों पर कड़ी कार्रवाई (Suspended) करते रहते है। यही नहीं ड्यूटी निभाने वालों को सराहना भी मिलती है।
ये भी पढ़ें..राम मंदिर भूमिपूजन से पहले ओवैसी ने उगला जहर, किया भड़काऊ ट्वीट
इसी बड़ी में मंगलवार जब प्रतापगढ़ जा रहे एडीजी ने अचानक प्रयागराज के एक थाने में रुक गए। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात कई दारोगा और सिपाही टीशर्ट में घूम रहे थे और मास्क तक नहीं लगाए थे। इतना ही नहीं खुद इंस्पेक्टर बिना मास्क के थे। एडीजी ने सबको सस्पेंड (Suspended) कर दिया। एडीजी की इस कार्रवाई के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
भूमिपूजन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी..
गौरतलब है कि बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर का भूमिपूजन होना है। जिसके मद्देनजर पूरे प्रदेश में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। कई जिलों को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है, जिनमें प्रयागराज भी शामिल है। इसके तहत एक दिन पहले ही सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। इसी के चलते प्रयागराज एडीजी जोन प्रेम प्रकाश मंगलवार को प्रतापगढ़ के दौरे पर निकले थे।
प्रतापगढ़ की सीमा में दाखिल होने के पहले अचानक वह मऊआइमा थाने पहुंच गए। एडीजी थाना परिसर में पहुंचे तो वहां कोविड केयर हेल्प डेस्क में तैनात पुलिसकर्मी भी नदारद मिले। यही नहीं आगंतुक रजिस्टर में भी किसी का नाम नहीं था। यहां कई दारोगा और सिपाही टीशर्ट और कमीज पहनकर थाने में बैठे थे या वहीं टहल रहे थे।
इन पुलिसकर्मीयों पर गिरी गाज
दरअसल कोरोना को लेकर जारी गाइड लाइन का कोई भी पालन नहीं कर रहा था। जिसके बाद इंस्पेक्टर संतोष कुमार दुबे बिना मास्क के अपने कार्यालय में बैठे थे। एडीजी ने कारण पूछा तो इंस्पेक्टर समेत अन्य पुलिसकर्मी इधर-उधर देखने लगे, जिसके बाद एडीजी के निर्देश पर इंस्पेक्टर संतोष दुबे समेत सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड (Suspended) कर दिया गया। इनमें दरोगा गोविंदराम, राधेश्याम गुप्ता के अलावा कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, विनोद कुमार यादव, उपासना पांडेय व सुनीता तिवारी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें..बेकाबू हुआ कोरोना, अनलॉक से Lockdown की ओर बढ़ रहे हैं शहर
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )