साल 2006 में बनी फ़िल्म ‘विवाह’ शायद सभी को याद होगी जिसमें दुल्हन बहन को बचाने के चक्कर में शादी के दिन आग से जल जाती हैं और दूल्हा बने शाहिद कपूर उन्हीं से शादी करते हैं। वह रील लाइफ की पिक्चर है जो की काफी हिट भी हुई थी। वहीं यूपी के प्रयागराज में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला।
ये भी पढ़ें..सीएम अशोक गहलोत ने मंत्रियों को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी…
दुल्हन की छोटी बहन से विवाह का दिया विकल्प
यहां फिल्म विवाह की तरह शादी के चंद घंटे पहले दुल्हन छत से गिर गई। इस हादसे में दुल्हन की रीढ़ की हड्डी टूट गई। जिसे लेकर परिवार के लोग परेशान हो गए। ऐसे में उन्होंने दुल्हन की छोटी बहन से विवाह का विकल्प दिया। लेकिन, दूल्हे ने दो टूक कहा- चोट तो धीरे-धीरे ठीक हो जाएगी।
वह उससे ही शादी करेगा, जिससे रिश्ता तय हुआ है। फिर डॉक्टरों की सहमति से स्ट्रेचर पर ही फेरे लगे और सिंदूरदान की रस्म पूरी हुई। जिसकी खबर जिसे भी लगी वो दूल्हे और उसके परिवार की तारीफ करते नहीं थक रहा है।
बच्चे को बचाने के चक्कर में गिरी दुल्हन
बता दें कि यह घटना 8 दिसंबर को कुंडा के मुजहेडी गांव की है। कुंडा के मुजहेडी गांव निवासी दुखीराम मौर्या की बड़ी बेटी आरती की शादी 8 दिसंबर को खलेसरगंज बाजार कुंडा से लगे श्रीपुर अरूहरिपुर गांव निवासी अवधेश मौर्य से तय थी। अवधेश नोएडा की कंपनी में काम करता है। शादी से चंद घंटे पहले आरती घर में एक बच्चे को बचाने में छत से गिर गई। उसे नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्रयागराज रेफर कर दिया।
हर तरह हो रही दूल्हे की चर्चा…
एक्सरे में दोनों पैर में फ्रैक्चर और हड्डी में चोट की बात सामने आई। वर पक्ष को यह वाकया पता चला तो अवधेश समेत कई बराती आरती के घर पहुंच गए। आरती की बहन से शादी का विकल्प दिए जाने पर अवधेश ने इंकार करते हुए आरती संग फेरों की बात कही। इस पर डॉक्टरों को सारी स्थिति बताई गई।
चिकित्सकों ने अनुमति दी तो करीब सात बजे आरती को एंबुलेंस से घर ले जाया गया। स्ट्रेचर पर पड़े पड़े आरती ने अवधेश संग सात फेरे लिए। फिलहाल आरती का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घरवालों का कहना है कि ठीक होने के बाद धूमधाम से विदाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें..तीन मासूम बच्चों की निर्मम हत्या, SHO समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )